दीवानी न्यायालय परिसर में मारपीट

Sources Wed ,17 Apr 2019 06:04:03 am Administration

जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में समर्पण करने आये चार आरोपितों को वादी पक्ष से दीवानी न्यायालय में मारपीट हुई।इस मामले मे दो आरोपियों ने कोर्ट में समर्पण कर दिया।वहीं दो आरोपी को पुलिस गेट से उठा ले गयी।वादी  पक्ष के लोगों के कुछ लोगों ने परिसर में ही मारपीट कर दी गई।इससे मंगलवार न्यायालय परिसर में काफी हंगामा मचा रहा।