Friday, April 11, 2025
हाजीपुर। जिला उपभोक्ता फोरम ने अपने एक फैसले में एक बिस्कुट कंपनी पर बाल मिलने पर जुर्माना लगाया है। बिस्कुट कंपनी को बाल के साथ बेक करने का दोषी पाते हुए परिवादी को 75280 रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया है। फ़ोरम के अध्यक्ष ने पातेपुर थाने के शक्तिशाली सिंह द्वारा साल 2016 में मेसर्स रैपटाकोस ब्रेट एंड कंपनी के खिलाफ जिला उपभोक्ता फ़ोरम मे वाद दायर किया गया था।