दो दोषी को एक माह तक जागरूक करने की मिली सज़ा

विधि रिपोर्टर Sat ,06 Apr 2019 07:04:27 am Newsupdates

बिहारसरीफ। किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्रा ने एक अनोखी सज़ा सुनाई है।उन्होंने अपने फैसले में दोषी पाए गए दो किशोरों को एक माह तक वोटरों को जागरूक करने की सज़ा सुनाई है।दोनों किशोर एक माह तक नालंदा के दीपनगर पंचायत के वोटरों को जागरूक करेंगे। दोनों किशोर पर आरोप है कि 26जुलाई 2016 को 11बजे दिन में तीन चार लोगों के साथ मिलकर पड़ोसी को घर से बाहर निकाल कर मारपीट कर ज़ख्मी कर दिया।कोर्ट में  सुनवाई के दौरान आरोप सही साबित हो गया।