तीन दिनों तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता

विधि रिपोर्टर Sun ,31 Mar 2019 07:03:36 am Topstories

पटना। सिविल कोर्ट में सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र रजक द्वारा शुक्रवार को अधिवक्ता शैलेश कुमार से मारपीट करने मामले में वकीलों में काफी गुस्सा है।घटना के बाद दरोगा के  खिलाफ करवाई नहीं होने से अधिवक्ता लोग ने शनिवार को DBA के मुख्य सभागार में आपातकालीन बैठक बुलाई।जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि तीन सदस्यों की टीम गठित की जाएगी घटना की जांच के लिएऔर 2अप्रैल तक संघ के सदस्य अपने को न्याययिक कार्य से अलग रखेंगे।