Friday, April 11, 2025
पटना। राज्य सरकार ने 16न्यायिक पदाधिकारियों को नियमित प्रोन्नति दी है और साथ ही साथ उन्हें नई जिम्मेदारी भी सौपी है।भभुआ के सबजज सह एसीजेएम मोहम्मद रुस्तम को पटना,हाजीपुर केे उदय प्रताप सिंह को दरभंगा,औरंगाबाद के आशुतोष कुमार उपाध्या्य को गया,आरा के प्रणवशंकर को सिवान ,सासाराम के बृजेन्द्रराय को सासाराम ही,बाढ़ के राजा राम संतोष कुमार को पटना,मोतिहारी के भूपेंद्र सिंह को सीतामढ़ी,गया के नीरज कुमार 1को गया,स्वास्थ्यविभाग की विधि पदाधिकारी ख्याति सिंह को नवादा,मुुुज़्ज़फरपुर के संंजीव कुमार पांडेेेय को मुज़्ज़फरपुर,किशनगंज के नीरज कुमार2 को कटिहार, पटना की नमिता सिंह को पटना,पटना के अभिजीत कुुुमार को गया का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।