मुरादाबाद। रजिस्ट्री दफ्तर अब कचहरी या उसके आसपास जगह तलाश कर शिफ्ट किया जाएगा। मंगलवार को जिलाधिकारी, जिलाजजऔर वरीय अधिवक्तों केबीच वार्तामे तय हुुुआ,तब तक रजिस्ट्री ऑफिस रामगंगा विहार में ही चलेेेगा बार अध्यक्ष विनय कुमार कौशिक ने बताया की चुुुनाव बाद जमीन तलाश कर ऑफिस को शिफ्ट किया जायेगा।