Friday, April 11, 2025
पटना। आज बुधवार को बैंकिंग संबंधी कोई कार्य है तो निपटा ले, क्योंकि कल से 21मार्च से लेकर 24 मार्क्च बैंक बंद रहेंगे।21मार्चको होली,22मार्च को बिहार दिवस,23को चौथा शनिवार,और 24 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।25 मार्च को फिर बैंक खुुल जाएगा।