Friday, April 11, 2025
नई दिल्ली।असंज्ञेय अपराध के मामले में अदालत ने सज़ा के तरीके में भी कुछ बदलाव किया है।एक मामले में पुलिस को कर्तव्य निर्वहन से रोकने एवं उसपर हमला करने के दोषी अफान को अदालत ने अस्पताल में जाकर मरीजों की सेवा करने को कहा है।कड़कडडूमा कोर्ट के जिला न्यायाधीश एएस जयचंद्र ने दो पुलिस पर हमला करने के दोषी अफान को आदेश दिया कि वह एक साल तक .कड़कड़डूमा के धर्माथ अस्पताल कोट्टाकल आर्य वैैैधशाला मे बिना पैसे लिए सेवा दे।