Friday, April 11, 2025
नोएडा। अधिवक्ता रंजन तोमर द्वारा रेल मंत्रालय से यह जानकारी मांगी गई थी की पिछले दस साल में कितने बच्चों को तस्करी से RPF और GRP ने पकड़ा है। इसके जवाब देते हुए कहा है की सुरक्षा निदेशालय, रेलवे बोर्ड के पास 2014 से जनवरी 2019 तक ही जानकारी उपलब्ध है और जिसके अनुसार कुल 1791बच्चों को मानव तस्करी से बचाया गया है।जिसमे528 लड़कियां और 1263 लड़के हैं।