�पांच परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बदले

Sources Thu ,14 Mar 2019 05:03:59 am Newsupdates

पटना। सामान्य प्रशासन विभाग ने जिलों के परिवार न्यायालय में नए प्रधान न्यायाधीश की तैनाती की है।पटना के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  परसुराम सिंह यादव को मुंगेर और भोजपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र द्वेदी को परिवार न्यायालय गया,शिवहर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार को एक और     परिवार न्यायालय बेगूसराय  का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है।